Kiya Aap Apne Mobile Me Apne name Ki Ringtone rakhna chahte hai -Janiye Puri Jankari

Kiya Aap Apne Mobile Me Apne name Ki Ringtone rakhna chahte hai -Janiye Puri Jankari

अगर हां, तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है. क्योंकि मैं इस पोस्ट में आप सभी को अपने नाम का रिंगटोन जानकारी दूंगा.



दरअसल हमसे कई लोगो ने पूछा था की कैसे कोई भी अपने नाम का रिंगटोन बना सकता है तो इसी लिए आज मैं आप सभी के लिए ये पोस्ट लेकर आया हूँ जिससे आप अपने नाम का रिंगटोन बनाकर इसे अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं.

   
जैसे की आप इस प्रकार का रिंगटोन रख सकते हैं .....

आपका फ़ोन बज रहा है ( आपका नाम ) जी

प्लीज पिक अप द फ़ोन
 इत्यादि !

सच कहूँ तो अपने नाम का रिंगटोन  बनाना काफी आसान है और इसकी पूरी जानकारी मैं निचे दे रहा हूँ.

तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन बनाकर उसे सेट कर सकते हैं.

STEP 1. आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इस वेबसाइट पर जाने के लिए निचे क्लिक करें.

Apne Mobile Me Apne Name Ki Ringtone Banaye


STEP 2. उसके बाद वहां स्थित बॉक्स में सिर्फ अपना नाम लिखकर सर्च करें.
FDMR


STEP 3.  सर्च करने के बाद आपको कई प्रकार के नाम रिंगटोन  आपको उसके निचे मिलेगा.


STEP 4. इनमे से आप जो भी नाम रिंगटोन रखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

STEP 5. उसके बाद इसे डाउनलोड करने का आपको आप्शन मिल जायेगा.


STEP 6. आप इसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर लें और इसके बाद अपने मोबाइल के साउंड सेटिंग में जाकर इसे अपना रिंगटोन बना लें.


इस आसान से हिंदी ट्रिक्स के द्वारा आप काफी आसानी से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं.

आप इस आसान से ट्रिक्स के द्वारा अपना नाम रिंगटोन   बनायें तथा अपने दोस्तों को भी बताएं.

तो दोस्तों, इस प्रकार हमने आपको बताया की कैसे आप अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं और फिर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें,


0 Response to "Kiya Aap Apne Mobile Me Apne name Ki Ringtone rakhna chahte hai -Janiye Puri Jankari"

Post a Comment

Thanks For Visit Way For Education and +917567530385 OFFICIAL WHATSAPP SUPPORT WAY FOR EDUCATION